रात में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत - इतने घायल

रात में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की हुई मौत - इतने घायल

नई दिल्ली। बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बीच 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल है । मृतकों में 14 महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैं।

गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ जमा थी। बताया जाता है कि इसी बीच एक ट्रेन का प्लेटफार्म चेंज होने का अनाउंसमेंट किया गया , जिस कारण प्लेटफार्म बदलने की हड़बड़ाहट में भगदड़ मच गई। बताया जाता है कि इस भगदड़ में 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है ।

इस भगदड़ में मरने वालों में नीरज निवासी वैशाली, शांति देवी निवासी नवादा, पूजा कुमारी निवासी नवादा,आहा देवी निवासी बक्सर, पूनम देवी निवासी सारण, ललिता देवी, सुरुचि निवासी मुजफ्फरपुर, विजय शाह, कृष्णा देवी निवासी समस्तीपुर बिहार एवं व्योम निवासी बवाना, शीला देवी निवासी सरिता विहार, पिंकी देवी निवासी संगम विहार, मनोज निवासी नागलोई, बेबी कुमारी निवासी बिजवासन, रिया सिंह निवासी सागरपुर, ममता झा निवासी नागलोई , पूनम महावीर निवासी एनक्लेव दिल्ली तथा संगीता मलिक निवासी भिवानी हरियाणा की मौत हो गई है।

इस घटना के बाद रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 - 2.5 लाख रुपए तथा सामान्य घायलों को एक लाख रूपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने पूरी घटना की जांच करने का आदेश भी दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top