कोरोना का सितम 1762 नये मामले , कई मरीजों की मौत

कोरोना का सितम 1762 नये मामले , कई मरीजों की मौत

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र मे पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1762 नये मामले सामने आये हैं और तीन मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्र के आठ जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के मुताबिक औरंगाबाद में सबसे अधिक प्रभावित रहा , जहां 443 मामले सामने आये हैं। इसके बाद नांदेड़ में 420 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। लातूर में 410 मामले दर्ज किये गये और एक मरीज की मौत हो गयी। बीड में 129 मामले सामने आये और दो व्यक्तियों की मौत हुई। जालना में 109 , परभणी में 104 , उस्मानाबाद में 91 और हिंगोली में 56 मामले दर्ज किये गये।




Next Story
epmty
epmty
Top