17 DSP किये गए इधर से उधर -जानें किसे कहां मिली तैनाती

17 DSP किये गए इधर से उधर -जानें किसे कहां मिली तैनाती

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने शनिवार देर शाम 17 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरदोई के डीएसपी विजेन्द्र द्विवेदी को कानपुर देहात भेजा गया है जबकि कानपुर देहात के डीएसपी परशुराम सिंह को हरदोई ट्रांसफर किया गया है। उन्नाव के डीएसपी रघुवीर सिंह को बाराबंकी, बाराबंकी के डीएसपी दिनेश कुमार दुबे को मंडलाधिकारी के पद पर मेरठ भेजा गया है।

उन्होने बताया कि मिर्जापुर के डीएसपी सुशील कुमार यादव को सीतापुर,लखनऊ के सहायक पुलिस आयुक्त (डीसीपी) हरीश चन्द्र भदौरिया को बागपत का डीएसपी बनाया गया है। कानपुर के डीसीपी रामानंद राय को मीरजापुर और बलिया के डीएसपी विक्रमाजीत सिंह को उन्नाव का डीएसपी नियुक्त किया गया है। प्रयागराज के डीएसपी अजीत कुमार रज्जक को 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सहायक सेनानायक बनाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मेरठ के मंडलाधिकारी संत लाल सरोज को प्रयागराज का डीएसपी बनाया गया है वहीं सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में डीएसपी सुनील कुमार सिंह का ट्रांसफर रेलवे के डीएसपी पद पर वाराणसी कर दिया गया है। वह अखिलेश राय का स्थान लेंगे जिनका तबादला 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ में सहायक सेनानायक के पद पर किया गया है।

उन्होने बताया कि फूड सेल मेरठ में डीएसपी नरेन्द्री सैनी का तबादला अलीगढ़ किया गया है। वह गीतांजलि सिंह का स्थान लेंगी जिनका ट्रांसफर यूपी 112 लखनऊ डीएसपी के पद पर किया गया है। अलीगढ के डीएसपी सुदेश कुमार गुप्ता को रेलवे गाजियाबाद इसी पद पर भेजा गया है। गाजीपुर के डीएसपी बीएस वीर कुमार का ट्रांसफर शाहजंहापुर किया गया है जबकि सीतापुर के डीएसपी दिनेश कुमार यादव की डीएसपी पीटीएस उन्नाव के पद पर भेजा गया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top