सुकमा में चल रही मुठभेड़ में 16 नक्सली किए ढेर- शव एवं हथियार बरामद

जगदलपुर। सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों पर बुरी तरह से भारी पड़े हैं। सुकमा में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे डीआरजी एवं सीआरपीएफ के जवानों ने एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के शव तथा बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
शनिवार की सवेरे से छत्तीसगढ़ के सुकमा एवं दंतेवाड़ा जनपद के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 16 नक्सलवादियों के करने की जानकारी मिल रही है। डीआरजी एवं सीआरपीएफ के जवानों ने केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है।

डीआईजी कमलोचन कश्यप की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नक्सलियों का मुकाबला कर रहे सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलवादियों के शव बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने बताया है कि जिस तरह से मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार मिले हैं उससे साफ पता चल रहा है कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर भी शामिल है।
बॉर्डर पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला अभी लगातार चल रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि नक्सलवादियों को आज हुई मुठभेड़ में कितना नुकसान हुआ है।