TAX & ACCOUNTING TITANS में अकाउंटेंट किए सम्मानित

TAX & ACCOUNTING TITANS में अकाउंटेंट किए सम्मानित

मुजफ्फरनगर। श्री तिरुपति इन्फोटेक व् टैली सलूशन प्रा० लि० की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किए गए TAX & ACCOUNTING TITANS इवेंट में एक सैकड़ा से भी अधिक accountant को आयोजन किया।

शुक्रवार को तिरुपति इन्फोटेक एवं टैली सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से TAX & ACCOUNTING TITANS इवेंट का आयोजन किया गया।

इस मौके पर श्री तिरुपति इन्फोटेक के MD संजीव कुमार जिंदल व् टैली सलूशन प्रा० लि० ने बताया कि इवेंट का उद्देश्य एकाउंटिंग डोमेन के विशेषज्ञों की मेहनत व् योगदान को सम्मानित करना है।

श्री तिरुपति इन्फोटेक के MD संजीव कुमार जिंदल ने बताया कि TAX & ACCOUNTING TITANS इवेंट में लगभग 150 एकाउंटिंग प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर GST अधिकारी सिद्धेश चन्द (जॉइंट कमिशनर GST ) तथा अरुण कुमार सिंह (ADD. कमिशनर GST), अंकुर गर्ग (पूर्व प्रेसिडेंट फेडरेशन , मु०नगर ), पवन कुमार गोयल (IIA प्रेसिडेंट ) तथा कुश पूरी (प्रेसिडेंट पूरी इंडस्ट्री ) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इवेंट के आयोजक तिरुपति इन्फोटेक के MD संजीव कुमार जिंदल ने कहा कि GSTP, ACCOUNTANTS & TAX ADVOCATES आदि सभी ने सही मायनों में टैली टेक्नोलॉजी के एडॉप्शन को बढाने में योगदान दिया है तथा तिरुपति इन्फोटेक उन सभी के प्रयासों की सराहना करती है व् उन सभी को सम्मानित करती है |

इवेंट में तिरुपति इन्फोटेक के MD संजीव कुमार जिंदल व टैली सलूशन प्रा० लि० ने सभी 150 अकाउंटेंट को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तिरुपति इन्फोटेक ने टैली सलूशन की सर्विस सपोर्ट के लिए अपना एक कांटेक्ट नंबर 8171000951 भी जारी किया |

Next Story
epmty
epmty
Top