पीएम आवास के लिए 15 हजार- वीडियो वायरल- ग्राम प्रधान पर मुकदमा

पीएम आवास के लिए 15 हजार- वीडियो वायरल- ग्राम प्रधान पर मुकदमा

शाहजहांपुर। ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीण से 15 हजार रुपए की वसूली कर ली। बाद में जब पीएम आवास देने से प्रधान ने इंकार कर दिया तो पीड़ित ने रुपए देते समय बनाया वीडियो वायरल कर दिया। भ्रष्टाचार के इस मामले का संज्ञान लेते हुए बीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

सोशल मीडिया पर घूसखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद शाहजहांपुर के बंड़ा थाना क्षेत्र के गांव भागवत नगर फतेहपुर का होना बताया जा रहा है। पीड़ित ग्रामीण के मुताबिक सोनपाल मेहनत मजदूरी कर अपना और परिजनों का पालन कर रहा है। सोनपाल ने पीएम आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था।

ग्राम प्रधान उमाशंकर ने पीएम आवास आने से पहले उससे 30000 रुपए की डिमांड की। लाभार्थी सोनपाल ने पहली किस्त आने से पहले अपने और अपनी बहन के जेवर गिरवी रखे और 15000 रुपए प्राप्त कर ग्राम प्रधान को ले जाकर दे दिए। हालांकि उस समय लाभार्थी ने पैसे देने का एक वीडियो भी बना लिया था, जिसकी ग्राम प्रधान को भनक तक नहीं लग पाई थी। वीडियो में लाभार्थी और ग्राम प्रधान के बीच पीएम आवास और उसकी किस्त आने को लेकर बातचीत हो रही है। ग्राम प्रधान को पीएम आवास के नाम पर 15000 रुपए भी ले रहा है।

पहली किस्त आने के बाद 15000 रुपए और लेने की बात ग्राम प्रधान कर रहा है। बाद में ग्राम प्रधान ने सोनपाल को आवास देने से मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने विडियो वायरल कर दिया। अब आला अफसरों के आदेश पर बीडीओ द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। उधर भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान उमाशंकर ने विरोधियों पर इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top