धरती हिलते ही चली गई 138 लोगों की जान- भूकंप से मचा हाहाकार

धरती हिलते ही चली गई 138 लोगों की जान- भूकंप से मचा हाहाकार

नई दिल्ली। धरती के हिलते ही तुर्की और सीरिया में सैकड़ों लोगों पर कहर टूट पड़ा है। भूकंप के झटको की चपेट में आकर अनेक लोगों की जान चली गई है। जबकि सैकड़ों लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप के बाद पैदा हुए खौफनाक मंजर को देखकर अब हाहाकार मचा हुआ है।

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप का कहर सैकड़ों लोगों के ऊपर मौत बनकर टूटा है‌। तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 7.8 तीव्रता वाले भूकंप की चपेट में आकर कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 440 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 138 पर पहुंचना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या में अभी और अधिक इजाफा हो सकता है। उधर तुर्की के राष्ट्रपति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव के लिए तत्काल टीमें भेज दी गई थी। उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा से कम से कम नुकसान के साथ निकलकर जल्द ही बाहर निकल आएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 1999 के दौरान उत्तर पश्चिम तुर्की में आए भूकंप की चपेट में आकर 18000 लोगों की मौत हो गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top