13 साल की लड़की का 6 दिन में ही सन्यास वापस- दीक्षा दिलाने वाले महंत..

13 साल की लड़की का 6 दिन में ही सन्यास वापस- दीक्षा दिलाने वाले महंत..

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत दान दी गई 13 साल की बच्ची का सन्यास वापस हो गया है। नाबालिग लड़की को गलत ढंग से शिष्य बनने के आरोप में दीक्षा दिलाने वाले महंत को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।

शनिवार को आगरा के पेठा कारोबारी की 13 वर्षीय बेटी राखी के सन्यास वापस लेने की जानकारी मिल रही है। 5 दिसंबर को परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंची 13 साल की लड़की राखी ने नागा साधुओं को देखकर संन्यास लेने का फैसला किया था और परिवार के साथ वापस घर जाने से इनकार कर दिया था।

बेटी की जिद के आगे नतमस्तक हुए माता-पिता ने राखी को जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरी को दान कर दिया था। इसके बाद गंगा घाट पहुंचकर राखी को पहले संगम स्नान कराया गया और संन्यास के बाद उसका नाम बदलकर गौरी गिरी महारानी रख दिया गया था।

आगामी 19 जनवरी को राखी का पिंडदान होना था और इसके लिए राखी के गुरु महामंडलेश्वर महंत कौशल गिरी ने तैयारी भी कर ली थी।

लेकिन इससे पहले ही श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की सभा ने 13 साल की लड़की का 6 दिन में ही संन्यास वापस कराते हुए दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरी को 7 साल के लिए जूना अखाड़े से निष्कासित करने की कार्यवाही कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top