12वीं की टॉपर की दो टूक- मुस्लिम साबित होने के लिए हिजाब जरूरी नहीं

12वीं की टॉपर की दो टूक- मुस्लिम साबित होने के लिए हिजाब जरूरी नहीं

नई दिल्ली। हिजाब नहीं पहनने के कारण आलोचकों द्वारा निशाने पर ली जा रही जम्मू कश्मीर की 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि खुद को अच्छा मुसलमान साबित करने के लिए मुझे हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है।

दरअसल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली अरूसा परवेज ने विज्ञान वर्ग के अंतर्गत इंटरमीडिएट में टॉप किया है। अरूसा परवेज बिना हिजाब और बुर्के के रहती है। कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद के चलते आलोचकों ने उन्हें अपने निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स करना शुरू कर रखा है। अब अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए इंटरमीडिएट की टॉपर अरूसा परवेज ने कहा है कि उन्हें अल्लाह में पूरा विश्वास है और वह इस्लाम का पालन करती है। लेकिन अच्छा मुस्लिम साबित होने के लिए मुझे हिजाब पहनना जरूरी नहीं है। दरअसल पिछले दिनों 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह बिना हिजाब के ही बैठी हैं। इसके बाद हिजाब नहीं पहनने के कारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर 12वीं की टॉपर अरूसा परवेज को ट्रोल किया जाने लगा था। यहां तक कि कई ट्रोलर्स ने अरुसा परवेज को जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी। लेकिन अरूसा परवेज ने धमकियों से बेखबर होते हुए अब उन सब ट्रोलर्स अपना जवाब दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top