बारहवीं के नतीजे घोषित- वृंदा ने कॉमर्स ओजस्विनी ने साइंस में किया टॉप
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के वार्षिक नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। 12वीं के रिजल्ट में 79.74 फ़ीसदी बच्चे पास होने में कामयाब रहे हैं। कॉमर्स में वृंदा ठाकुर एवं साइंस में ओजस्विनी उपमन्यु ने टॉप किया है।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले 105369 छात्र-छात्राओं में से 83418 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यानी इस साल बारहवीं कक्षा के परिणाम प्र्रतिशत 79.74 फ़ीसदी रहा है जबकि 13000 से ज्यादा बच्चों की कंपार्टमेंट आई है।
फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8139 रही है। कॉमर्स स्ट्रीम में 98.4 फ़ीसदी मार्क्स हासिल करने वाली वृंदा ठाकुर टॉपर रही है जबकि साइंस स्ट्रीम में 98..6 फ़ीसदी मार्क्स हासिल करने वाली ओजस्विनी उपमन्यु ने टॉप किया है। पहले हिमाचल बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 19 मई शुक्रवार को जारी किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से बोर्ड शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने में नाकामयाब रहा था।