कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अस्पतालों को मिले 1296 इंजेक्शन
वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कालाबाजारी के आरोपों के बीच सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में 1296 रेमेडिसीवीर इंजेक्शन की खेप पहुंचा दी गईं।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि संजीवनी बनी रेमेडिसीवीर इंजेक्शन अस्पतालों को मिल गई है । राजकीय चिकित्सालयों - सर सुंदरलाल चिकित्सालय 192, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय 96, बीएलडब्ल्यू चिकित्सालय 36, ईएसआईसी हॉस्पिटल 36 सहित कुल 360 तथा
संबद्ध निजी चिकित्सालयों में हिम्स भददर को 72, एपेक्स हॉस्पिटल को 72,अनंत हॉस्पिटल (रोहनियां) को 18, शुभम सद्भावना (लंका) को 24, मेरिडियन हॉस्पिटल को 24,सूर्योदय हॉस्पिटल को 24, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल को 36, फोर्ड हॉस्पिटल को 18, मैक्सवेल हॉस्पिटल को 18, आलोक हॉस्पिटल को 18, नोवा हॉस्पिटल को 24, ओरियाना हॉस्पिटल को 48, शिवम हॉस्पिटल को 12, रामविलास हॉस्पिटल को 12, दीर्घायु हॉस्पिटल को 24,दरसोवा हॉस्पिटल को 12, मणि हॉस्पिटल को छ, कुलवंती हॉस्पिटल को 06, गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल को छह और ओपल हॉस्पिटल को 18 दिये गये।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लक्ष्मी हॉस्पिटल को 24, पॉपुलर हॉस्पिटल को 36, इंदिरा हॉस्पिटल को 06,सार्थक सर्जिकल सेंटर को 18, एसएएस हॉस्पिटल को 18, जनता हॉस्पिटल को 06, सरभ हॉस्पिटल को 06, न्यूजा गृति हॉस्पिटल को 06, सन्मुख हॉस्पिटल को 18, ओमेगाप्लस हॉस्पिटल को 18, सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल को 18, एलाइंस हॉस्पिटल को 12, मां राजवती हॉस्पिटल को छह, उपकार हॉस्पिटल को 12, डीपी मेडिकल सेंटर को 12, साईनाथ
हॉस्पिटल को 12, गैलेक्सी हॉस्पिटल को 48, शिव सर्जिकल हॉस्पिटल को 24, केयर हॉस्पिटल को 12, ज्ञान विष्णु हॉस्पिटल को 06, रामकृष्ण मिशन होम ऑफ़ सर्विस को 24, सनराइज हॉस्पिटल को 12, मेडिसिटी (सिगरा) को 18 तथा आनंदमई को 72 सहित कुल 936 इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया।
गौरतलब है कि पिछले रविवार को जिलाधिकारी द्वारा त्रिमूर्ति हॉस्पिटल को 35, शुभम हॉस्पिटल को 12, आशीर्वाद
महमूरगंज को 10, ताहिर मेमोरियल को 12, इंफिनिटी केयर को 12, डायरेक्ट टू पेशेंट को 10 यूनिट, आनंदमई हॉस्पिटल को 40, एपैक्स को 15, ओरीना को 12, मेरिडियन को 10,अल्लियॉन्स को 08, पॉपुलर को 11, सर्वोदय को 06, हेरिटेज हॉस्पिटल को 30, गैलेक्सी को 18 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को 30 सहित कुल 269 इंजेक्शन
उपलब्ध कराये थे। उन्होंने बताया कि प्रति इंजेक्शन की कीमत 899 रुपये है। कोई भी चिकित्सालय द्वारा यदि निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से लेता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।