राज्य में कोरोना के साथ बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर- मिले 1250 मरीज

राज्य में कोरोना के साथ बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर- मिले 1250 मरीज
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों को ब्लैक फंगस की महामारी से भी बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है। रविवार को 1 दिन में आए ब्लैक फंगस महामारी के 1250 नए मामलों ने लोगों की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है।

राज्य सरकार ने बताया है कि वर्तमान समय में 1193 ब्लैक फंगस मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में भी कर्नाटक अभी तक दूसरे स्थान पर बना हुआ है। दो महामारियों के एक साथ अपने पांव पसार लेने से लोग चारों तरफ से संकट से घिर गए हैं। ब्लैक फंगस की महामारी के अलावा यदि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की बात करें तो पिछले 24 घंटों के भीतर कर्नाटक में कोरोना के 20378 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर बीते 24 घंटों के भीतर 381 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो चुकी। अब कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2587827 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 342001 के एक्टिव मामले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top