नमाज अदा करने निकले 12 साल के बालक का किडनैप के बाद मर्डर

नमाज अदा करने निकले 12 साल के बालक का किडनैप के बाद मर्डर

ठाणे। रमजान माह के दौरान रोजा खोलने के बाद घर से नमाज अदा करने के लिए निकले 12 साल के मासूम का किडनैप करने के बाद पड़ोसियों द्वारा उसका मर्डर कर दिया गया। मर्डर से पहले फिरौती के तौर पर 25 लाख रुपए की डिमांड की गई। इसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया गया।

जनपद के अंबरनाथ तालुका के गोरेगांव में रहने वाले मौलवी सलमान और सैफुआन मौलवी के पड़ोस में रहने वाला इबाद 24 मार्च को अपने परिवार के साथ रोजा इफ्तार करने के बाद नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की तरफ गया था।

देर रात तकरीबन 9:00 बजे तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तो चिंतित हुए परिवार वाले इबाद की तलाश करने लगे। इसके बाद इबाद के पिता के पास फोन आया जिसमें बताया गया कि उनका बेटा जिंदा है और उसे वापस पाने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए देने होंगे। यह बात सुनते ही इबाद के परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

थोड़ी देर बाद जब फिर से फोन आया जो वह दूसरे नंबर से किया गया था‌। परिजनों द्वारा मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब नंबरों को सर्विलांस पर लगाया तो वह बंद मिले।

लेकिन पुलिस ने लोकेशन पता चलने के बाद जब मौलवी भाइयों के घर की तलाशी ली तो इबाद का शव उनके घर के पिछवाड़े में एक बोरे में रखा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि इबाद की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। पुलिस ने बताया है कि इबाद ने अपने परिवार से पड़ोसियों के बारे में कोई बात सुन रखी थी। उसे लेकर अक्सर वह उन्हें चिढ़ता रहता था, जिसके चलते वह आग बबूला हो जाते थे। इसी वजह से मौका मिलते ही उन लोगों ने इबाद की हत्या कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top