बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर- सब इंस्पेक्टर समेत दो घायल

बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में 12 नक्सली ढेर- सब इंस्पेक्टर समेत दो घायल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलवादी सुरक्षाबलों की गोलियों की चपेट में आकर ढेर हो गए हैं। इस एनकाउंटर में घायल हुए सब इंस्पेक्टर समेत दो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छानबीन के दौरान एक-47 और इंसास के साथ अन्य ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली सुरक्षा बलों की गोलियों का निशाना बन गए हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद करते हुए सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया।

तकरीबन 6 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में घायल हुए सब इंस्पेक्टर समेत दो जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने की वजह से महाराष्ट्र की c60 के जवान सब इंस्पेक्टर सतीश पाटिल को गंभीर हालत के चलते हेलीकॉप्टर की सहायता से गढ़चिरौली भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के साथ हुई यह मुठभेड़ कांकर के पंखाजूर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के जंगल में हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top