नशे में धुत शराबी की करतूत से 11 लोग झुलसे- 6 की हालत गंभीर
नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपनी और दस अन्य लोगों की जान सांसत में डाल दी। गैस की आग की चपेट में आने से 11 लोग झुलस गये। इनमें से छह की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार गरूड़ तहसील के रनकुनी गांव निवासी कुंदन नाथ मंगलवार रात को शराब के नशे में धुत था। इसी दौरान उसकी गांव के ही नारायण गिरी से किसी बात पर बहस हो गयी और उसके साथ मारपीट कर दी। नारायण गिरी के परिवार ने आरोपी कुंदन नाथ को अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान कुंदन नाथ ने अंदर से कुंडा लगा दिया और खाना बनाने की गैस का रेगुलेटर खोल दिया। कुछ देर बाद जब सूचना पर कुंदन नाथ के परिजन आये और नारायण गिरी के परिवार के साथ उसे कमरे से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे तो कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली। इस घटना में कुंदननाथ समेत दोनों परिवारों के 11 लोग झुलस गये।
बताया जा रहा है कि देर रात में गरूड़ पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस और अग्निशमन बल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। सभी घायलों को बैजनाथ अस्पताल लाया गया। जिसमें से गंभीर रूप से झुलसे छह लोगों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया जबकि पांच का बैजनाथ में उपचार चल रहा है। राजस्व पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि आरोपी कुंदननाथ गैस का वाहन चलाता है।