108 एंबुलेंस बनी वरदान- हादसे में घायल बाइक सवार कि बच गई जान

108 एंबुलेंस बनी वरदान- हादसे में घायल बाइक सवार कि बच गई जान

उमरिया। हाईवे, स्टेट हाईवे एवं अन्य जनपदीय सड़कों पर होने वाले हादसों के अलावा गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए 108 एंबुलेंस लगातार अपनी सार्थकता को सिद्ध कर रही है। हादसे में घायल हुए बाइक सवार को जब लोगों ने बेहोशी की हालत में पड़े देखा तो मौके से होकर गुजर रही 108 एंबुलेंस के माध्यम से बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तुरंत आरंभ की गई चिकित्सा से युवक की जान जाने से बच गई है।

दरअसल मंगलवार को पाली थाना क्षेत्र के मार्चा का फाटक से तकरीबन 1 किलोमीटर आगे घुनघुटी की ओर जा रहा युवक अचानक से बाइक फिसलने की वजह से हादसे का शिकार हो गया। बाइक फिसलने से सड़क पर गिरा युवक घायल होकर बेहोश हो गया। राहगीरों ने जब उसे सड़क पर पड़े देखा तो उन्होंने उसे उठाकर सड़क से अलग किया।

उसी समय देवयोग से 108 एंबुलेंस वहां से होकर गुजर रही थी। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को रुकवाया और उस के माध्यम से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराए गए युवक की पहचान उसके पास से मिले निर्वाचन कार्ड के माध्यम से त्रिलोक पुत्र सुखचैन सिंह निवासी ग्राम करेरा जिला अनूपपुर के रूप में की गई है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश



Next Story
epmty
epmty
Top