चीनी मिल के टैंक में सफाई करने उतरे 1 कर्मी बेहोश- 1 की दम घुटने से मौत
बागपत। मलकपुर चीनी मिल के शीरा टैंक की सफाई करने के लिए उतरे दो कर्मचारी भीतर मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। जिनमें से एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है, दूसरे कर्मचारियों को गंभीर हालत के चलते एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। कर्मचारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सूचना के बावजूद पुलिस के समय से मौके पर नहीं पहुंचने से खफा होकर शव को मिल में रखकर हंगामा किया। इस दौरान कर्मचारियों के साथ गांव वालों की नोकझोंक भी हुई है।
मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर काम करने वाले बरवाला निवासी अनुज एवं राहुल पुत्रगण शिव कुमार को मंगलवार की देर रात शीरा के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया था। दोनों भाईयों ने बुधवार की सवेरे शीरा की टैंक की जब सफाई करने की बात कही तो आरोप है कि रात में ही दोनों पर टैंक की सफाई करने का दबाव बनाते हुए दोनों कर्मचारियों को शीरे के टैंक के भीतर उतार दिया गया।
भीतर उतरने ही दोनों भाइयों का भीतर बनी जहरीली गैस की वजह से दम घुटने लगा। जिससे दोनों बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारी मौके की तरफ दौड़े और किसी तरह टैंक के भीतर बेहोश पड़े दोनों भाइयों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ता0ल करने के बाद अनुज को मृत घोषित कर दिया और राहुल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। बेहोश हुए राहुल को मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद ग्रामीण अस्पताल में रखें कर्मचारी के शव को लेकर मलकपुर चीनी मिल पहुंच गए और वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान गांव वालों की मिल अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने अनुज की मौत को लेकर चीनी मिल प्रशासन एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की डिमांड उठाई है।