मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस क्षेत्र के पृथ्वीपुरा सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे खिल्लू राम (46) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया।
गंभीर रुप से घायल बच्चे को मालाखेड़ा से अलवर इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में होने पर जयपुर भेज दिया गया।
हादसे के बाद ग्रामीण इकट्ठे होकर अस्पताल पहुंच गए। उपखंड अधिकारी अनुराग हरित भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझाने की कोशिश की।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty