सोने की नकली ईंट को असली बताकर ठगी करने वाला 1 बदमाश गिरफ्तार

सोने की नकली ईंट को असली बताकर ठगी करने वाला 1 बदमाश गिरफ्तार

अलवर । राजस्थान में अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोने की नकली ईंट को असली बताकर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को आज गिरफ्तार किया।

पुलिस निरीक्षक रविंद्र सिंह कविया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुस्ताक निवासी मेहराना थाना लक्ष्मणगढ़ के रूप में की गई। आरोपी ने व्हाट्सएप पर बताया कि मेरी मम्मी बीमार है उसका ऑपरेशन करवाना है इसलिए मैं सोना सस्ते दामों पर बेचना चाह रहा हूं।

इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी की तकनीकी सहायता से लोकेशन ट्रेस कर और मुखबीर की सूचनाओं के आधार पर उसे वैशाली नगर डी ब्लॉक के पार्क के पास एक बिना नंबरी अपाचे मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ा।

आरोपी की पीठ पर टंगे बैग को चेक किया तो बैग के अंदर 6 पीले रंग की सोने जैसी साबुत ईट, एक लोहे की छेनी, मोबाइल व अन्य सामान मिले।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, 6 नकली सोने जैसी ईट, 4 मोबाइल विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस तथा 80 ब्लैंक सिम (आइडिया वोडाफोन और एयरटेल) बरामद की है।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top