दिनदहाड़े मंत्री के भाई के घर डकैती डालने वाला 1 लाख का इनामी अरेस्ट

दिनदहाड़े मंत्री के भाई के घर डकैती डालने वाला 1 लाख का इनामी अरेस्ट

देहरादून। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री के चचेरे भाई के डोईवाला स्थित घर में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना में शामिल 100000 रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब तक 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि तीन बदमाश अभी तक फरार चल रहे हैं।

मंगलवार को देहरादून के डोईवाला में पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर में पिछले दिनों दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में शामिल 100000 रूपये के इनामी मेहरबान बावला को पुलिस द्वारा रायवाला से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस अभी तक भागदौड़ करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने डकैती में गई लगभग 75 फ़ीसदी ज्वेलरी के अलावा 60 प्रतिशत नगदी को बरामद करने का दावा किया है। अभी तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनके ऊपर पुलिस की एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top