हाईटेंशन की चपेट में आने से 1 बैंडकर्मी की मौत- 2 गंभीर- मौके पर पुलिस

हाईटेंशन की चपेट में आने से 1 बैंडकर्मी की मौत- 2 गंभीर- मौके पर पुलिस

अलीगढ़। दुल्हन के लिये लेकर आये दूल्हे की बारात में धूमधाम से बैंडकर्मी बैंड बजा रहे थे। बारात चढने के बाद सामान लेकर वापस जाते वक्त रास्ते में लटकी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से एक बैंडकर्मी की मौत और दो बैंडकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिनका उपचार चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गोंडा क्षेत्र केग हरिरामपुर में गोंडा के गांव रफायतपुर निवासी विक्रम सिंह के बेटे की बारात आई थी। रात करीब 11ः30 बजे के पश्चात बारात चढ़ गई थी। बैंडकर्मी बारात निकासी पूरी होने के पश्चात सारा सामान लोडर में रखकर वापस जा रहे थे। इसी बीच उनका लोडर रास्ते में झूलती हुई हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयेा, जिसमें लोडर में उपस्थित तीनों बैंककर्मी करंट से झुलस गये। हादसे होते देख गांव में चीख-पुकार मच गई। इस वजह से बैलोठ के रहने वाले विक्रम पुत्र अजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो साथी सौरभ और चेतन भी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे होने के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि विभाग की लापरवाही की वजह से ही विक्रम की मौत हुई है। विक्रम परिवार की देखरेख करने वाला अकेला ही व्यक्ति था। थानाध्यक्ष गोंडा सुनील तोमर का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 11केवी की हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top