फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर ई-रिक्शा बेचने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना आदर्श मण्डी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर ई-रिक्शा बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा सूचना पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले 1 वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सैंकी पुत्र सुबोध उर्फ गड्डू निवासी म0न0 156 मौहल्ला आर्यपुरी थाना झिंझाना जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो दिनांक 26.06.2020 को वादी देवीदास पुत्र ब्रहमा निवासी ग्राम ताहरपुर थाना कांधला जनपद शामली द्वारा अभियुक्त सैंकी पुत्र सुबोध उर्फ गड्डू निवासी म0न0 156 मौहल्ला आर्यपुरी थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर ई-रिक्श विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आदर्श मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल ब्रिजेश शामिल रहे।