दूल्हे का महिलाओं के साथ बीच सड़क हुड़दंग-THAR पर चढ़कर मटकाये कूल्हे

दूल्हे का महिलाओं के साथ बीच सड़क हुड़दंग-THAR पर चढ़कर मटकाये कूल्हे
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। शादी होने की खुशी में फूलकर कुप्पा हुए दूल्हे ने महिलाओं के साथ बीच सड़क खूब हुड़दंग मचाया और THAR गाड़ी पर चढ़कर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं। इस दौरान सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया।

बृहस्पतिवार को THAR गाड़ी पर चढ़कर दूल्हे राजा द्वारा बीच सड़क हुड़दंग मचाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी मेरठ के पांडव नगर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक पांडव नगर में आयोजित किए गए शादी समारोह के दौरान दूल्हे राजा की बारात चढ़ रही थी। बारात में शामिल THAR गाड़ी की छत पर चढ़े दूल्हे ने कुछ महिलाओं के साथ अपने डांस के लटके झटके दिखाएं।

लगभग 2 मिनट 23 सेकंड के इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दिखाई दे रहा है कि किस तरह बारात लड़की पक्ष के दरवाजे पर है और सड़क पर बारात में शामिल गाड़ी THAR पर बारातियों द्वारा डांस किया जा रहा है।

बारात में शामिल महिलाएं, लड़कियां और दूल्हा सब मिलकर THAR पर चढ़ते हुए जमकर डांस कर रहे हैं। बारातियों के इस हुड़दंग के कारण सड़क पर जाम भी लग गया, लेकिन हुड़दंग काट रहे लोगों को इसकी जरा भी फिक्र नहीं दिखाई दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top