चली SSP की तबादला एक्सप्रेस-थानेदार व दरोगा किए इधर से उधर

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दो इंस्पेक्टर एवं 14 सब इंस्पेक्टर तबादला करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं। तीन चौकी इंचार्ज भी इस फेरबदल में बदल दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने जनपद पुलिस को गतिशील बनाए रखने के दृष्टिगत तीन चौकी इंचार्ज को बदलने के अलावा दो इंस्पेक्टर तथा 14 दरोगाओं का तबादला कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह एवं राजेश पाल सिंह को पुलिस लाइन से निकाल कर क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर रविकांत गोस्वामी को खंडेराव गेट चौकी प्रभारी से हटाकर गरौठा और सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से निकाल कर खंडेराव गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर अमित तोमर को चमनगंज चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाना मऊ रानीपुर और सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार को मऊरानीपुर थाना से तबादला कर चमनगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार को लहरगिर्द चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाना नवाबाद भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर विकास कुमार को थाना बड़ा गांव से हटाकर लहर गिर्द चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर अमर सिंह को थाना गरौठा और सब इंस्पेक्टर हीरालाल को थाना मौंठ तथा सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद को थाना मऊ रानीपुर भेजा गया है।