चली SSP की तबादला एक्सप्रेस-बदल दिए आधा दर्जन थानेदार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन थानेदार बदल दिए हैं। पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने की जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टर के हाथों में सौंपी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बृहस्पतिवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए आधा दर्जन थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना तिवारीपुर की थानेदार रही इंस्पेक्टर अर्चना सिंह को अब खजनी थाने का थानेदार बनाया गया है। लापरवाही के आरोपों में फंसे खोराबार के थानेदार रहे नीरज राय को हटा दिया गया है। कई महीने से थाने से दूर रहे इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह को अब झंगहा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैंपियरगंज के थाना अध्यक्ष रहे पंकज गुप्ता को अब तिवारीपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। राजघाट थाना इंचार्ज नित्यानंद पांडे को अब खोराबार थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खजनी के थानेदार रहे सदानंद सिंह को अब राजघाट का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। राकेश रोशन सिंह झंगहा से तबादला कर कैंपियरगंज भेजे गए हैं।