हेलो मैं SSP बोल रहा हूं- पैसे दो नहीं तो तुम्हें घर से उठवा लूंगा और जीना..

हेलो मैं SSP बोल रहा हूं- पैसे दो नहीं तो तुम्हें घर से उठवा लूंगा और जीना..
  • whatsapp
  • Telegram

बुलंदशहर। खुद को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताते हुए युवक को फोन पर धमकाया और कहा कि पैसे दे दो नहीं तो तुम्हें घर से उठा लूंगा और तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एसएसपी बने युवक को लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बे के रहने वाले शादान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 16 सितंबर को अज्ञात नंबर से आई कॉल में बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को बुलंदशहर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बताते हुए कहा कि तेरे पिता और दानिश के बीच पैसों को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसमें दानिश को पैसे दे दो नहीं तो मैं तुम्हें घर से उठा लूंगा और तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा। तुम्हारे घर की कुर्की कर दूंगा, इसके साथ ही आरोपी द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई।

शादान ने जब आरोपी के मोबाइल की डीपी की जांच की तो पता चला कि उस पर बुलंदशहर एसएसपी का फोटो लगा है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दानिश और रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की और सर्विलांस टीम की सहायता से नंबर ट्रेस पर लगाया तो लोकेशन पता चलने पर पुलिस ने एसएसपी बनाकर शादान को हड़काने वाले शकील को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि दानिश और रईस ने ही आरोपी शकील को शादान को धमकाने को कहा था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में फर्जी आईपीएस शकील के पास से तीन फर्जी आई कार्ड मिले हैं। इसमें एक आई कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस तथा एक आईडी कार्ड प्रादेशिक रक्षक दल एवं एक आईडी कार्ड उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का है। इसके अलावा आरोपी के पास से 10 विजिटिंग कार्ड, चोरी की एक बाइक, तीन मोबाइल फोन, दो फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top