अध्यक्ष और MP की कुर्सी जाने से आहत बृजभूषण का विनेश पर फिर बड़ा हमला

अध्यक्ष और MP की कुर्सी जाने से आहत बृजभूषण का विनेश पर फिर बड़ा हमला
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की कुर्सी जाने और बीजेपी का टिकट नहीं मिलने से आहत बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से विनेश फोगाट पर बड़ा हमला बोला है। ओलंपिक में पदक से चूकने वाली विनेश फोगाट पर हमलावर हुए भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण ने विनेश फोगाट पर खेलों में भाग लेने के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सियासी अखाड़े में दांव आजमाने के लिए कूद पड़ी रेसलर विनेश फोगाट पर एक बार फिर से अपना निशाना साधते हुए उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बृजभूषण शरण का दावा है कि ओलंपिक खेलों में विनेश फोगाट इसलिए पदक नहीं जीत सकी है क्योंकि धोखाधड़ी के चलते भगवान ने उन्हें दंडित किया है।

विनेश फोगाट की ओर से लगाएं गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की कुर्सी एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा टिकट से वंचित रहने वाले बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो बार श्रेणियां में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन के बाद ट्रायल को 5 घंटे के लिए रोका जा सकता है? आप कुश्ती नहीं जीती। आप धोखाधड़ी करके वहां गई। भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top