अवैध कॉलोनी पर MDA का बुलडोजर एक्शन-हाईवे पर 27 बीघा जमीन..

अवैध कॉलोनी पर MDA का बुलडोजर एक्शन-हाईवे पर 27 बीघा जमीन..
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर सर शादीलाल डिस्टलरी के पास अवैध रूप से विकसित की जा रही 27 बीघा जमीन की कॉलोनी पर बुलडोजर एक्शन लेते हुए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए निर्माण को पुलिस बल की मौजूदगी में नेस्तनाबूद कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से जनपद के मंसूरपुर स्थित दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर सर शादी लाल डिस्टलरी के पास 27 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाते हुए मौके पर हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के आदेश पर पुलिस बल्कि मौजूदगी में नेस्तनाबूद की गई कॉलोनी प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर ही विकसित की जा रही थी।

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कॉलोनी विकसित कर रहे लोगों को प्राधिकरण की ओर से पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके थे। चालानी कार्यवाही के बाद मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा की ओर से कॉलोनी के धवस्तीकरण के आदेश निर्गत किए गए थे लेकिन भू स्वामियों द्वारा किए गए निर्माण को नहीं हटाया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण दफ्तर के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा मंसूरपुर थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top