करोड़पति पूर्व कांस्टेबल के करीबी पूर्व सब रजिस्टार पर ED का छापा

करोड़पति पूर्व कांस्टेबल के करीबी पूर्व सब रजिस्टार पर ED का छापा
  • whatsapp
  • Telegram

ग्वालियर। करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के गरीबी पूर्व सीनियर सब रजिस्टार के घर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। घर के भीतर पहुंचे अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

शुक्रवार को पूर्व सीनियर सब रजिस्टार केके अरोड़ा के ग्वालियर के मुरार की केके कॉलोनी स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। पूरे लावलश्कर के साथ पूर्व सीनियर सब रजिस्टर के घर में घुसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सवेरे से घर के भीतर दस्तावेजों की जांच करने में जुटे हुए हैं।

जानकारी मिल रही है कि छापामार कार्यवाही का निशाना बने पूर्व सीनियर सब रजिस्टार के के अरोड़ा विनय हसवानी के बिजनेस पार्टनर है और वह आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से भी जुड़े होना बताए जा रहे हैं। भोपाल के मेंदोरी स्थित विनय हसवानी के फार्म हाउस से 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ नगदी से लदी कार मिली थी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top