जय श्री राम की गूंज के बीच CM ने सदन में पेश किया UCC बिल
देहरादून। देश की आजादी के बाद UCC लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल विधानसभा में पेश किया है। यमुनोत्री के निर्दलीय विधायक ने भी इस उच्च बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि जनजाति के लोगों को भी UCC में शामिल किया जाए।
मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता विधेयक विधानसभा के पटल पर रख दिया गया है।विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद लिए गए फैसले के अंतर्गत पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल को सदन में पेश किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से जैसे ही समान नागरिक संहिता बिल 2024 को विधानसभा में पेश किया गया, वैसे ही विधायकों ने वंदे मातरम एवं जय श्री राम के नारे बुलंद किए हैं।इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे और नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए।हालांकि समान नागरिक संहिता अध्ययन करने के लिए 2:00 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।