पड़ा CBI का छापा- BIS का संयुक्त निदेशक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पड़ा CBI का छापा- BIS का संयुक्त निदेशक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

विजयवाड़ा। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छापामार कार्यवाही करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS के संयुक्त निदेशक रमाकांत सागर मुथयाला को 70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजयवाड़ा में वैज्ञानिक डी के पद पर तैनात संयुक्त निदेशक ने सिलेंडर बनाने की मंजूरी देने के बदले रिश्वत मांगी थी।

सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हैदराबाद और विजयवाड़ा में छापा मार कार्यवाही करते हुए वैज्ञानिक डी के पद पर तैनात भारतीय मानक ब्यूरो BIS के संयुक्त निदेशक रमाकांत सागर मुथयाला को सत्तर हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर संयुक्त निदेशक को गिरफ्तार करने वाली सीबीआई के मुताबिक रमाकांत सागर ने यह रिश्वत क्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और प्रेशर वेसल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण रेड्डी उर्फ बाबू रेड्डी से कंपनी को 12500 सिलेंडर बनाने की BIS मंजूरी देने के बदले मांगी थी।

हैदराबाद और विजयवाड़ा में रिश्वतखोर संयुक्त निदेशक रमाकांत सागर के घर और दफ्तर पर छापामार कार्यवाही करने वाली सीबीआई को इन दोनों ही स्थान से कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।फिलहाल सीबीआई अपनी जांच को आगे जारी रखे हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top