बढ़ सकती है राहुल की मुश्किलें-धक्का मुक्की के खिलाफ थाने पहुंची BJP

बढ़ सकती है राहुल की मुश्किलें-धक्का मुक्की के खिलाफ थाने पहुंची BJP
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में हुई धक्का मुक्की के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद के घायल होने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी थाने पहुंच गई है। जिससे राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लगे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोपों को लेकर मचे घमासान के बीच संसद भवन परिसर में कांग्रेस और भाजपा के सांसदों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी के चोटिल होने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी थाने पहुंच गई है।

वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर और राजधानी दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचे हैं, जहां वह अपनी पार्टी के दो सांसदों प्रताप सारंगी एवं मुकेश राजपूत के घायल होने की सूचना पुलिस को देंगे।उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की सीढ़ियों से गिरकर चोट लगने से घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन करते हुए दोनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच धक्का मुक्की में घायल हुए भाजपा के दोनों सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top