गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी

गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की ओर से आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से परमिशन मांगी है।

शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाने को लेकर मंजूरी मांगी है। गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय की जांच और पर्याप्त सबूत के आधार पर राष्ट्रपति से आप नेता के खिलाफ केस चलाने की परमिशन मांगी है।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ वर्ष 2017 में मनी लांड्रिंग के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में आप नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और वर्ष 2022 के में महीने में आम आदमी पार्टी के नेता को अरेस्ट कर लिया था। फिलहाल सत्येंद्र जैन जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top