एनकाउंटर में 8 नक्सली किए ढेर- दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी

एनकाउंटर में 8 नक्सली किए ढेर- दोनों तरफ से रुक रुक कर गोलीबारी जारी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाएं एक बड़े अभियान के अंतर्गत माओवादियों को बड़ी संख्या में घेर लिया है। दोनों तरफ से रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी के बीच आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद में सुरक्षा बलों की एक बार फिर से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। अभी तक इस मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि सवेरे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।बताया जा रहा है कि मोर्चाबंदी करने वाले सुरक्षा बलों के जवानों ने माओवादियों के बड़े कैडर को अपने घेरे में ले रखा है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है।

इसी सूचना के आधार पर बीजापुर से रवाना हुई जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलते हुए इलाके को घेर लिया।घेराबंदी होने पर नक्सलियों की ओर से फायरिंग किए जाने पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके चलते अभी तक आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top