पूर्व सपा विधायक के कई ठिकानों पर ईडी का छापा-बैंकों के 754 करोड़...

गोरखपुर। अलग-अलग बैंकों के तकरीबन 754 करोड रुपए हडपने के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के ओर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। सवेरे शुरू हुई कार्यवाही का सिलसिला अभी तक चल रहा है।
सोमवार को पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे हरि शंकर तिवारी के पूर्व विधायक बेटे विनय शंकर तिवारी के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही शुरू की गई है।

अलग-अलग बैंकों के तकरीबन 754 करोड रुपए हड़प करके बैठ जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुंबई व दिल्ली के 11 ठिकानों पर सवेरे से जांच पड़ताल का काम चल रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक पूर्व विधायक की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के निवेशकों, प्रमोटरों एवं गारंटरों ने आपस में मिली भगत करते हुए बैंकों से लिए गए तकरीबन 754 करोड रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट को धोखाधड़ी करते हुए हड़प कर लिया था।