केंद्र से 7 डिमांड कर केजरीवाल ने जारी किया मिडिल क्लास का मेनिफेस्टो

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास के लोगों को साधने के लिए चले बड़े दांव के अंतर्गत अपना मेनिफेस्टो जारी किया है और केंद्र सरकार से मिडिल क्लास को राहत देने की डिमांड की है। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच मिडिल क्लास पर डोरे डालने के लिए एक बड़ा दांव चला है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा है कि बुधवार को उनकी पार्टी देश में पहली बार मिडिल क्लास के लोगों के लिए मेनिफेस्टो जारी कर रही है।
आम आदमी पार्टी के इस मेनिफेस्टो में मिडिल क्लास के लोगों से कोई वायदा तो नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने अपनी मौजूदा स्कीमों को आगे रखते हुए बताया कि इनके माध्यम से मिडिल क्लास के लोगों को राहत दी गई। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि शिक्षा का बजट दो फीसदी से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाए और प्राइवेट स्कूलों की रोजाना बढ़ती फीस पर पूरे देश में लगाम लगाकर मिडिल क्लास को राहत दी जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और स्कॉलरशिप के साथ स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 10% करने तथा हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स हटाने, इनकम टैक्स छूट की सीमा को कम से कम 10 लाख करने, आवश्यक वस्तुओं के ऊपर लगी जीएसटी की खत्म करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मजबूत रिटायरमेंट प्लान और पेंशन की योजना तथा देशभर के सभी अस्पतालों में सीनियर सिटीजंस को मुफ्त इलाज की डिमांड उठाई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बुजुर्गों को पहले रेलवे में 50% की छूट दी जाती थी लेकिन कोरोना काल में अनेक रेल गाड़ियों को बंद करने के साथ बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया था। उसे दोबारा चालू करने की डिमांड पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाई है।