लैंडस्लाइड के दौरान गाड़ियों पर गिरा पेड़- 6 लोगों की मौके पर मौत

लैंडस्लाइड के दौरान गाड़ियों पर गिरा पेड़- 6 लोगों की मौके पर मौत
  • whatsapp
  • Telegram

शिमला। पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास पहाड़ी से हुए लैंडस्लाइड एवं तूफान के दौरान भारी भरकम पेड़ के तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों के ऊपर गिरने से तीन टूरिस्ट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि मलबे में दबे कई लोगों को निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास पहाड़ी पर से लैंडस्लाइड हो गया। इस दौरान आये तेज तूफान और लैंड स्लाइड की वजह से भारी भरकम पेड़ पहले से खड़ी तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों के ऊपर गिर गया। लैंडस्लाइड की वजह से निकले मलबे में आधा दर्जन लोग दब गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया। घायल हुए लोगों में एक हरियाणा, तीन बेंगलुरु तथा दो असम के रहने वाले होना बताए गए हैं।इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनमें तीन टूरिस्ट भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल हुए छह लोगों को कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने मृतकों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top