अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अटैक-पथराव कर झोपडी जलाई- 6 कर्मचारी..

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अटैक-पथराव कर झोपडी जलाई- 6 कर्मचारी..
  • whatsapp
  • Telegram

देवरिया। मस्जिद के पास स्थित जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। महिलाओं द्वारा किए गए इस हमले में आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटे बाद हालात पर काबू पाया। घटना की बाबत लेखपाल की तहरीर पर 15 बवालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शनिवार को मस्जिद के पास स्थित मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा पहले ही सीमांकन कर दिया गया था। लेकिन अवैध कब्जा करने वाले जमीन को खाली नहीं करते हुए निर्माण में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद आज तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पहुंची थी, जैसे ही राजस्व टीम ने अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू की, वैसे ही इकट्ठा हुई महिलाओं ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।

इस दौरान किए गए पथराव की चपेट में आकर पांच कर्मचारी घायल हो गए। पथराव से मौके पर भगदड़ मच गई। सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरेया लाला में अंजाम दी गई पथराव की घटना के बाद महिलाओं ने खुद को बचाने के लिए अपनी झोपड़ियों में आग लगा ली। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन आधे घंटे बाद हालातों पर काबू पाया है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया है कि इस मामले में लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top