पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल जमीन में धंसा- आवाजाही बंद

पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल जमीन में धंसा- आवाजाही बंद
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। राजगढ़ जनपद की सीमा पर 49 साल पहले पार्वती नदी पर बना पुल जमीन में धंस गया है। मामले की जानकारी सामने आते ही सजग हुए प्रशासन ने पुल के ऊपर से वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अब वाहनों को 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर भोपाल होकर जाना पड़ रहा है।

भोपाल और राजगढ़ जनपद की सीमा पर 49 साल पहले पार्वती नदी पर बने पुल के जमीन में धंस जाने से इलाके के लोगों के सामने आने जाने की समस्या खड़ी हो गई है। पुल धंसने की घटना सामने आने के बाद सजग हुए प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पुल के ऊपर से आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। पुल के बंद हो जाने से अब भारी वाहनों को भोपाल होकर जाने में 50 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।

जानकारी मिल रही है कि बेरसिया नरसिंहगढ़ रोड पर बना पार्वती नदी का यह पुल वर्ष 1976 में बनाया गया था। अब पल के धंसने के बाद आवाजाही बंद होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बेरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और दोनों और बेरिकेडिंग करा दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top