ट्रैक पर दौड़ती मालगाड़ी डिरेल- इंजन समेत पटरी से उतरकर पलटे 23 डिब्बे
रायपुर। कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई है। इंजन समेत 23 डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद पलट गए हैं। रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे के बाद तकरीबन आधा दर्जन ट्रेन रद्द कर दी गई है जबकि नो रेल गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला- पेंड्रा- मरवाही जनपद में हुई रेल दुर्घटना में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। ट्रैक पर दौड़ रहे इंजन समेत 23 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए। यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ है जब कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी बिलासपुर की तरफ जा रही थी।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयलों का ढेर लग गया है, जिसकी वजह से इस रास्ते से होकर गुजरने वाली छह रेलगाड़ियां को रद्द कर दिया गया है, जबकि नो ट्रेन रूट डायवर्ट करते हुए दूसरे रास्ते से भेजी गई है।