कांग्रेस का वादा-महिलाओं को खटाखट 2000- 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

कांग्रेस का वादा-महिलाओं को खटाखट 2000- 25 लाख तक का मुफ्त इलाज
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी किए गए 40 पेज के घोषणा पत्र में 25 लाख तक के मुफ्त इलाज और महिलाओं को हर महीने खटाखट₹2000 का वायदा करते हुए सतलुज यमुना लिंक नहर से पानी लेने का कमिटमेंट किया गया है।

शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रदेश के लोगों के लिए पहले ही सात गारंटियां दी जा चुकी है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगवाई में आज जारी किए गए घोषणा पत्र में सात वादे पक्के इरादे के नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज और महिलाओं को हर महीने खटखट ₹2000 देने का वादा किया गया है।

कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी की चेयर पर्सन गीता भुक्कल कहा है कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के दौरान किसान न्याय चौपाल, महिला न्याय चौपाल, दलित न्याय चौपाल से मांगे के सुझाव को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है।


  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top