साइबर फ्रॉड ने की ठगी लेकिन पुलिस ने करा दिए 20 हजार रूपये वापस

मुजफ्फरनगर। इधर साइबर फ्रॉड लगातार लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं वही मुजफ्फरनगर पुलिस भी ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीड़ित की धनराशि वापस कराने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि आजकल साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को साइबर फ्रॉड के जरिए ठगी का शिकार बना रहे हैं। इधर साइबर ठग ऑनलाइन ठगी करने में जुटे हैं तो वही मुजफ्फरनगर में भी पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना खालापार इलाके के रहने वाले गुलफाम पुत्र एहसान ने खालापार थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ 20 हजार रूपये का ऑनलाइन फ्रॉड होने की तहरीर दी। जिसके बाद तत्काल साइबर हेल्प डेस्क ने संबंधित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्यवाई का ही नतीजा रहा कि गुलफाम के बैंक खाते से निकाली गई 20 हजार रूपये की पूरी धनराशि उसके बैंक खाते में वापस हो गई ।
गुलफाम ने खालापार पुलिस का जहां धन्यवाद किया वहीं मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी जारी प्रेस नोट में अपील की कि लालच में आकर कोई भी व्यक्ति अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी के साथ अपना बैंक खाता संख्या, ओटीपी, सीवीवी नंबर आदि शेयर ना करें तथा साइबर फ्रॉड या धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या मुजफ्फरनगर साइबर सेल के मोबाइल नंबर 9454401617 या नजदीक के थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।