नहीं मिले सबूत तो सीबीआई ने थक हार कर बंद किये 174 मामले

नहीं मिले सबूत तो सीबीआई ने थक हार कर बंद किये 174 मामले

नई दिल्ली। विभिन्न मामलों को लेकर जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वर्ष 2024 में सबूत हाथ नहीं लगने की वजह से थक हारकर 174 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।

बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वर्ष 2024 में सबूत नहीं मिलने के अभाव में 174 मामलों में क्लोज रिपोर्ट दाखिल की है जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। जबकि इससे पहले सीबीआई द्वारा हर साल तकरीबन 30 से लेकर 60 मामले ही बंद किए जाते थे।

बुधवार को सीबीआई द्वारा बंद किए गए प्रमुख मामलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल पर विमान लीजिंग में अनियमितता बरतने, पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन पर झारखंड में वन भूमि डायवर्जन, एनडीटीवी संस्थापकों पर 48 करोड़ के नुकसान का आरोप और आईपीएल 2019 में सट्टेबाजी का मामला शामिल है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई की ओर से अधिकारियों को हाल ही के दिनों में लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और फाइलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे, ताकि जांच प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाई जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top