मराठवाड़ा में कोरोना के 1731 नए मामले सामने आए

मराठवाड़ा में कोरोना के 1731 नए मामले सामने आए
  • whatsapp
  • Telegram

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1731 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस दौरान यहां कोरोना संक्रमण से 39 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित नांदेड़ रहा जहां 353 नए मामले सामने आए वहीं सात लोगों की मौत हुई। लातूर में 252 मामले और सात मौतें, औरंगाबाद में 427 नए मामले और छह मौतें, उस्मानाबाद में 163 नए मामले और छह मौतें, परभणी में 186 नए मामले और चार मौतें, बीड में 228 नए मामले और पांच मौतें, जालना में 99 नए मामले और तीन मौतें तथा हिंगोली में 25 नए मामले और एक मौत सामने आयी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top