ब्लास्ट मामले को लेकर एनआईए की पंजाब यूपी उत्तराखंड में रेड

ब्लास्ट मामले को लेकर एनआईए की पंजाब यूपी उत्तराखंड में रेड

नई दिल्ली। चंडीगढ़ में हुए ब्लास्ट के मामले को लेकर जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की है।

बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा चंडीगढ़ में हुए ब्लास्ट के मामले को लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सोलह स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की टीम द्वारा जहां छापा मार कार्यवाही की जा रही है, उनमें पंजाब के 14 तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का एक-एक स्थान शामिल है।

वर्ष 2024 के सितंबर महीने में चंडीगढ़ में हुए ब्लॉस्ट के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हरप्रीत सिंह का नाम सामने आया था। एनआईऐ ब्लॉस्ट के इस मामले को लेकर आज पंजाब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 16 ठिकानों को खंगाल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top