जुम्मे की नमाज पर ज्यादा से ज्यादा नमाजियों के जुटने का आह्वान-पुलिस..

जुम्मे की नमाज पर ज्यादा से ज्यादा नमाजियों के जुटने का आह्वान-पुलिस..
  • whatsapp
  • Telegram

संभल। जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद अदालत से शुरू हुई कार्यवाही को लेकर अलर्ट मोड पर आया पुलिस और प्रशासन अब जुम्मे की नमाज पर जामा मस्जिद में ज्यादा से ज्यादा नमाजियों के जुटने के आह्वान की पोस्ट को लेकर और अधिक सतर्क हो गया है।

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने के दावे के बाद अदालत में शुरू हुई कार्यवाही को लेकर बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुई है, जिसमें जुम्मे की नमाज पर ज्यादा से ज्यादा नमाजियों से जमा मस्जिद में पहुंचने का आह्वान किया गया है।

मामला सामने आते ही पहले से ही अलर्ट मोड पर चल रहा पुलिस प्रशासन अब और अधिक सतर्क हो गया है। जिसके चलते मस्जिद के आसपास पुलिस के अलावा पीएसी तथा आर आर एफ बल की और ज्यादा तैनाती कर दी गई है।

मस्जिद जाने वाले दो रास्ते बांस बल्लियां लगाकर बंद करने के साथ मस्जिद के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है। संभल और असमोली सर्कल के थानों की फोर्स की ड्यूटी लगाने के अलावा एक कंपनी पीएसी तथा एक कंपनी आरआरएफ की तैनात की गई है।

उल्लेखनीय है कि संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने का दावा करते हुए अदालत में दाखिल की गई याचिका के बाद मंगलवार की शाम को न्यायालय लेकर आदेश पर कोर्ट कमिश्नर सर्वे करने के लिए जमा मस्जिद पहुंचे थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top