अनार जूस में लाल जहर- मिलावट को लेकर अय्यूब की ठुकाई-भारी सैंपल
नई दिल्ली। अनार जूस के नाम पर लाल रंग का जहर पिला रहे दुकानदार की पब्लिक ने मामले का पता चलने पर अच्छी खासी ठुकाई कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिलावट को लेकर पिट रहे जूस विक्रेता एवं उसके सहयोगी को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। सूचना मिलने के बाद पहुंचे फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने जूस की दुकान से नमूने भरे और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
बृहस्पतिवार को डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन ने बताया है कि सवेरे के समय तकरीबन 10:00 बजे राजधानी के राजेंद्र नगर थाना पुलिस को शंकर रोड पर स्थित जूस की दुकान पर जूस में रंग मिलाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया की गई जांच में दुकान के भीतर कुछ रंग-बिरंगे पदार्थ पाए गए। मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा निरीक्षक को मौके पर बुलाया गया। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने जूस की दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। उन्होंने बताया है कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद जूस विक्रेता के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया है कि दुकान पर अयूब खान और राहुल नामक दो व्यक्ति थे। अयूब खान की एमएलसी की प्रक्रिया चल रही है और एमएलसी तथा बयान के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।