ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग- दम घुटने से एक मरीज की मौत- साथ गंभीर

ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग- दम घुटने से एक मरीज की मौत- साथ गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। स्टाफ ने आग पर काबू पाते हुए आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू कर दी है। इस दौरान दम घुटने से एक मरीज की मौत हो गई है।

मंगलवार को ग्वालियर स्थित जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में लगे AC का कंप्रेसर पाइप फटने से इंटेंसिव केयर यूनिट में आग लग गई है। जिस समय आग लगने का यह हादसा हुआ है उस वक्त आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे।अस्पताल के स्टाफ ने आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाते हुए आईसीयू में भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू कर दी। इस दौरान दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई है, जिसकी पहचान शिवपुरी के रहने वाले आजाद खान के रूप में की गई है, जिसे तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में भर्ती अन्य नो मरीजों को न्यूरोलॉजी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, जिनमें से सात लोगों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top