मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद महिला की मौत- 12 डॉक्टर सस्पेंड

कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में किरकिरी झेलने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड करने का आदेश जारी करने के साथ महिला के परिजनों को ₹5 लाख और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए अस्पताल के 12 डॉक्टर्स को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक महिला के परिजनों को ₹500000 और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। सस्पेंड किए गए डॉक्टरों में कॉलेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कम वाइस प्रिंसिपल, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर, सीनियर रेजिडेंट तथा 6 अन्य डाक्टर शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सस्पेंड किए गए सभी डॉक्टर्स के खिलाफ गलत सलाइन चढ़ाने के मामले की जांच भी की जाएगी।