भाकियू का कल होने वाला धरना स्थगित

भाकियू का कल होने वाला धरना स्थगित

मोगा। भारतीय किसान यूनियन (एकता -उगराहां) ने पंजाब विधानसभा के बाहर कल सोमवार को विशेष सत्र के अवसर पर अपनी मांगों को लेकर लगाया जाने वाला प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया है ।

पंजाब में चल रहे रेल रोको धरने को खत्म करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की ओर से गठित तीन सदस्यीय केबिनेट कमेटी ने किसानों को कल बातचीत के लिये बुलाया है । जिला उपायुक्त ने उन्हें बातचीत का न्यौता आज यहां सौंपा ।

भाकियू के प्रधान जोगिंदर सिंह तथा महासचिव सुखदेव कोकरी ने कल विधानसभा के सामने अपना धरना स्थगित करने का आज यहां ऐलान करते हुये कहा कि वे कल पंजाब सरकार की केबिनेट कमेटी के न्याैते पर बातचीत के लिये जा रहे हैं । कमेटी के सदस्य मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ,सुखजिंदर सिंह रंधावा और सुखबिंदर सिंह सरकारिया से कल सुबह उनकी पंजाब भवन में मुलाकात है ।

आज किसानों ने मोगा कोटकपूरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंघन वाला गांव के पास टोल प्लाजा का घेराव किया जिसमें करीब पांच सौ अध्यापकों ने भाग लिया ।घेराव के दौरान टीचर्स यूनियन के प्रधान शर्मा ने किसानों के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिये 10.35 लाख रूपये की राशि दी ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top